Maharajganj

रतनपुर सीएचसी पर कुपोषित बच्चों को लेकर पहुचीं आंगनवाडी़ कार्यकत्री, हुई जांच

  • रतनपुर सीएचसी पर कुपोषित बच्चों को लेकर पहुचीं आंगनवाडी़ कार्यकत्री, हुई जांच

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सीएचसी पर शनिवार को 36 कुपोषित बच्चों की जांच की गई। शासन के निर्देश पर कुपोषण को दूर करने हेतु कुपोषित बच्चों का समुचित इलाज करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में स्वास्थ्य विभाग के साथ बाल विकास विभाग पूरे दमखम से साथ दे रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों को ढूंढकर उनकी चिकित्सा हेतु निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह ही दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं उनके सुपरवाइजर बहुत सारे कुपोषित बच्चों को लेकर पहुंचे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने 29 बच्चों का समुचित इलाज किया और 7 अति कुपोषित बच्चों को विभागीय वाहन से महराजगंज पोषण पुनर्वास केंद्र पर भेजा गया। चिकित्सकों में डॉक्टर एस के त्रिपाठी, विश्वजीत राय, विरेन्द्र शर्मा, जेपी चौधरी, पारसनाथ, जितेन्द्र त्रिपाठी, एएनएम सुनीता उपस्थित रहे।
नौतनवां ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों से कुपोषित बच्चों को अस्पताल तक लाने में सुपरवाइजर अर्चना शर्मा, कंचन लता, शोभावती के साथ आगॅनवाडी कार्यकर्ता किसमावती,मंजू, गायत्री, संध्या,किरन, सुनीता, ज्ञानमती,संगीता, पुष्पांजलि द्विवेदी आदि लगी रहीं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!