Ayodhya

मुबारकपुर की सालों से जर्जर सड़कों की मरम्मत कराये जाने पर जताया आभार

  • मुबारकपुर की सालों से जर्जर सड़कों की मरम्मत कराये जाने पर जताया आभार

टाण्डा, अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद के जुड़वा नगर मुबारकपुर में कई वर्षों से जर्जर मुख्य सड़कों को काफी कम समय में सही कराने के लिए क्षेत्रवासियों ने धन्यवाद समारोह आयोजित कर जिलाधिकारी व श्रीकृष्ण दधिकांधव सेवा महा समिति सहित सभासदों व मीडिया बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं श्री कृष्ण दधिकांधव सेवा महा समिति का विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि जिलाधिकारी ने मुबारकपुर की मुख्य समस्या को मीडिया बन्धुओं द्वारा प्रमुख्यता से उठाने के बाद प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेते हुए त्वरित हल कराया और पीडब्ल्यूडी के माध्यम से काफी कम समय व कम लागत से सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया। इस मौके पर खालिद मियां, अब्दुल माबूद एडवोकेट, सतेंद्र मांझी उर्फ बंटी, सुनील मोदनवाल, सलमान आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!