Ayodhya

औद्योगिक क्षेत्र की भूमि पैमाइश को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत कर जताया विरोध

  • औद्योगिक क्षेत्र की भूमि पैमाइश को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत कर जताया विरोध

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील अंतर्गत गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे नूरपुर व अजमलपुर ग्राम सभा मे औधोगिक गलियारा बनाये जाने हेतु विभाग की तरफ से शुरू हुई भूमि की पैमाइश के बाद रविवार को उक्त ग्राम सभा के सैकड़ो किसानों ने ग्राम नूरपुर कला के रामापुर में किसान महापंचायत आयोजित कर अपना विरोध जताया।

किसानों ने विरोध व्यक्त करते हुए फैसला लिया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिल कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराएगा। किसानों के अनुसार उनकी जमीनों का अधिग्रहण करके सरकार उनके जीवकोपार्जन का सहारा छीन लेगी।

किसान महापंचायत में किसानों ने कहा कि नूरपुर कला व कटका से होकर गुजर रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के दक्षिण तरफ की जमीनें अत्यंत उपजाऊ कृषि भूमि है। जिससे छोटे छोटे किसान अपनी व अपने परिवार की आजीविक चलाते हैं और कृषि ही उन के जीवन का मुख्य आधार है। ऐसे में भूमि अधिग्रहण हो जाने के बाद हम सभी एक एक दाने के लिए मोहताज हो जायेंगे।

किसानों ने मांग किया कि औधोगिक क्षेत्र को अकृषित भूमि की तरफ स्थान्तरित कर दिया जाये। किसानों ने चेतावनी दिया कि वे अपनी उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देंगे भले ही इन्हें आंदोलन ही क्यों न करना पड़े।

किसान महापंचायत में मौजूद जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने बताया कि समस्या को लेकर किसान पहले उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी से मिलेंगे उसके बाद किसानों का प्रतिनिधि मंडल सूबे के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। किसान महापंचायत में ग्राम नूरपुर कला व अजमलपुर के सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!