कम्पोजिट विद्यालय त्रिलोकपुर के बाल संसद गठन में प्रधानमंत्री बने सहेन्द्र पासवान.

कम्पोजिट विद्यालय त्रिलोकपुर के बाल संसद गठन में प्रधानमंत्री बने सहेन्द्र पासवान.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप चौधरी के नेतृत्व में हुआ गठन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय त्रिलोकपुर में मंगलवार को प्रधानाध्यापक अनूप चौधरी के नेतृत्व में
बाल संसद का गठन किया गया। बाल संसद के गठन में विद्यालय के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। बाल संसद गठन के दौरान सभी बच्चों की सहमति से प्रधानमंत्री सहेन्द्र पासवान, उप प्रधानमंत्री लक्ष्मी चौहान, अध्यक्ष गुलप्सा, उपाध्यक्ष अंशिका धवल, शिक्षामंत्री अजय वर्मा को मनोनीत किया गया। गठन के बाद सभी पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य व पद गोपनियता का शपथ दिलाया गया।
इस दौरान सहायक अध्यापक रामसमुझ गौतम, रविकान्त कुमार, विजय प्रकाश सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.