जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 29 से, खिलाड़ियों से भारी संख्या में भाग लेने की अपील

जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 29 से, खिलाड़ियों से भारी संख्या में भाग लेने की अपील
अंबेडकरनगर। जिला फुटबॉल एसोसिएशन ने पुनः प्रतियोगिता का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया है। उक्त के सम्बंध में कमेटी ने बताया कि इस माह की 29 से 2 सितंबर के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन बीएन इंटर कॉलेज परिसर में होगा। संगठन की टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अरशद खान, उपाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, सचिव गिरजा शंकर सिंह तथा संयुक्त सचिव देवानंद शर्मा द्वारा खेल मैदान का निरीक्षण करके उपरोक्त निर्णय लिया गया।
मालूम हो कि आयोजन स्थल पर जलभराव के कारण विगत दिनों प्रतियोगिता स्थगित करनी पड़ी थी। एसोसिएशन के सचिव अनुसार उक्त पांच दिवसीय लीग प्रतियोगिता में 11 मैच खेले जाएंगे जिसमें जनपद की कुल 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी। मंगलवार को दिन में 3 बजे होने वाले उद्घाटन मैच में पेवाड़ा-मीरानपुर व शहजादपुर फुटबॉल टीम भिड़ेंगी। कहा गया कि उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के दिशा-निर्देश पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
अध्यक्ष ने बताया कि संरक्षक व पूर्व विधायक पवन पांडेय के सहयोग से विगत एक दशक से प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। उपाध्यक्ष ने कहा कि विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए समय का पालन करते हुए अधिकाधिक संख्या में खेल प्रेमियों से आयोजन स्थल पर पहुंचने की अपील किया है।