Ayodhya

टाण्डा सर्किल में बेखौफ नसीले पदार्थो व अवैध खनन का फल फूल रहा है कारोबार

  • टाण्डा सर्किल में बेखौफ नसीले पदार्थो व अवैध खनन का फल फूल रहा है कारोबार
  • रोक न लगाने के पीछे पुलिस और अन्य विभागों की अवैध कमाई को लेकर चर्चा जोरों पर

अम्बेडकरनगर। सर्किल टाण्डा क्षेत्र में अवैध कारोबार फल फूल रहा है जिसको रोकने में पुलिस नजरअंदाज कर रही है। इसका मुख्य कारण नाजायज कमाई बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार थाना टाण्डा,अलीगंज,इब्राहिमपुर व हंसवर क्षेत्र में इन दिनों बालू से लेकर मिट्टी का खनन अवैध रूप से चल रहा है। इसके अलावा अफीम,चरस,कोकीन,गांजा आदि नशीले पदार्थों की बिक्री कारोबारी बेखौफ कर रहे है।

यही नहीं मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवायें भी बेची जा रही है। इस पर रोक लगाने के लिए शासन द्वारा निर्देश भी निरन्तर दिये जाते है किन्तु विभागों के अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे है। बताया जाता है कि नशीलें पदार्था के कारोबारियों को पुलिस ने छूट दे रखा है। जिसके पीछे उनकी माहवारी तय होना बताया जा रहा है। कभी-कभी चेकिंग के दौरान तस्कर गिरफ्त में तब आ जाते है जब उनके द्वारा तय किया हुआ रकम पुलिस को मुहैया नहीं हो पाती है उन्हीं तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर पुलिस वाहवाही लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है।

बालू और मिट्टी के खनन में विभाग के अधिकारी अनदेखी करते है कारण वे भी कारोबारियों के हिमायती इसलिए बने है कि उनकी भी मंशा को खनन माफिया पूरा करते आ रहे हैं। इसी तरह ड्रग इंस्पेक्टर की भी चेकिंग जारी रहती है किन्तु इनके शिकंजे में वहीं मेडिकल स्टोर संचालक आते है जो उन्हें रकम नहीं उपलब्ध कराते है।

देखा जाए तो नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों व गलियों में चहुं ओर मेडिकल स्टोरों की भरमार है ज्यादातर के लाइसेंस भी नहीं है और उनके द्वारा प्रतिबंधित दवाआें की भी बिक्री निरन्तर की जा रही है जबकि आदेश है कि बगैर डिग्री सुदा डाक्टर के पर्चे की दवा न दी जाए लेकिन खुलेआम दवायें बेची जा रही है ऐसे मेडिकल स्टोर अधिकारी की नजर में चेकिंग के दौरान नहीं आते है कारण कमाल लक्ष्मिनियां का है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!