सीसीटीवी फुटेज से मोटर चोर की तलाश में जुटी परसामलिक पुलिस

सीसीटीवी फुटेज से मोटर चोर की तलाश में जुटी परसामलिक पुलिस.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगिना पंचायत भवन से मोटर चोरी करते हुए चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया है। ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर मोटर चोर पर कार्रवाई की मांग किया है।
ग्राम पंचायत जिगिना के ग्राम प्रधान रामनयन ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि पंचायत भवन में पानी सप्लाई के लिए मोटर लगा था। 16 अगस्त की रात एक चोर मोटर चुरा ले गया जिसका फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 21 अगस्त को ग्राम प्रधान को सूचना मिली की मोटर चोरी हो गया। सीसी फुटेज देखने के बाद मंगलवार को ग्राम प्रधान ने परसामलिक पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सुधाकर प्रसाद का कहना कि मोटर चोरी की तहरीर मिली है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.