आजादी के अमृत महोत्सव के तहत: सरस्वती देवी पीजी कॉलेज खड्डा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस.

-
छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला निर्मित कर हाथों में मातृभूमि की मिट्टी लेकर पंचप्रण का शपथ लिया.
-
बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दिया देश प्रेम का संदेश:
हिन्दमोर्चा न्यूज़ खड्डा कुशीनगर.
कुशीनगर: सरस्वती देवी पी जी कॉलेज खड्डा बाजार कुशीनगर में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक मिश्र ने ध्वजारोहण के उपरांत छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश भर में चल रहे ” मेरी माटी मेरा देश ” अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने मानव शृंखला निर्मित कर हाथों में मातृभूमि की मिट्टी लेकर पंच प्रण लिए और राष्ट्र सेवा, राष्ट्र रक्षा एवं राष्ट्रोत्थान में भागीदारी का संकल्प लिया।
इसी क्रम में महाविद्यालय के ओशो सभागार में मेरा माटी मेरा देश विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर देश के बलिदानी वीर शहीदों को याद भी किया गया। छात्र/छात्राओं ने इसके बाद हाथों में तख्ती एवं ध्वज के साथ एक रैली निकालकर खड्डा थाना सहित विभिन्न वार्डों में संदेशप्रद नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया। इस दौरान छात्र/छात्राओं ने देशप्रेम और वीर शहीदों के लिए नारे लगाकर अपने उत्साह और संकल्प का प्रदर्शन किया। पुन: महाविद्यालय परिसर में वापस लौटकर राष्ट्रगान के साथ आज के कार्यक्रम का समापन किया।
प्राचार्य दीपक मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों ने लिया पंचप्रण:
अमृत काल के पंचप्रण:
(1) विकसित भारत का लक्ष्य
(2) गुलामी के हर अंश से मुक्ति
(3) अपनी विरासत पर गर्व
(4) एकता और एकजुटता
(5) नागरिकों में कर्तव्य की भावना
-
मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा,
-
मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी के मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा,
-
मैं शपथ लेता हूं कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा,
-
मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा,
-
मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्व्यों का पालन करूंगा,
-
मैं शपथ लेता हूं कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा,
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. कमल कुमार, गौरव त्रिपाठी, डॉ.अजीत शुक्ल, विभा सिंह, अजीत मद्धेशिया, दीपक शास्त्री, उपेश राव सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर.