Baliya

निःशुल्क आपरेशन की शुरुआत हो जाने से आमजन को भाग दौड़ के साथ प्राइवेट अस्पतालों से मिलेगी राहत

हिन्द मोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर

  • निःशुल्क आपरेशन की शुरुआत हो जाने से आमजन को भाग दौड़ के साथ प्राइवेट अस्पतालों से मिलेगी राहत।
  • अधीक्षक ने सफल आपरेशन पर दिया धन्यबाद
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने ,स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निःशुल्क महिला आपरेशन शुरु, प्रसूता ने दिया बच्ची को जन्म सीएचसी सीयर में पहली शुरु हुआ सफल आपरेशन, भाग दौड़ व धन की हुई बचत

बलिया जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में स्वतंत्रता दिवस के शुभ मौके पर मंगलवार को प्रसव पीड़ा से परेशान अनामिका मौर्या (25) नामक महिला का प्रथम निःशुल्क ऑपरेशन संपन्न किया गया। जहां पर अधीक्षक डा. राकेश सिंह के निर्देशन में महिला चिकित्सक एवं सर्जन पल्लवी सिंह एवं बेहोशी चिकित्सक अभिषेक गुप्ता की देखरेख में एक महिला का सफल ऑपरेशन किया गया।

आपरेशन के बाद नवजात बालिका ने जन्म लिया। जच्चा बच्चा को आईसीयू में कड़ी निगरानी के बीच रखा गया। गरीब प्रसूताओं का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज तथा आपरेशन के नाम पर की जा रही भारी लूट खसोट पर आपरेशन शुरु हो जाने से विराम लग जायेगा। प्रसूता का यह पहला बच्चा रहा।

ऑपरेशन के बाद उक्त महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताया जा रहा है। निःशुल्क आपरेशन की शुरुआत हो जाने से आमजन को भाग दौड़ के साथ प्राइवेट अस्पतालों के मनमानी लूट खसोट से अब भारी राहत मिलेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला चिकित्सक की परामर्श के बाद जब भी आपरेशन की आवश्यकता पड़ेगी।

उसकी पूरी व्यवस्था निःशुल्क करने का काम पूर्ण होगा। जो भी दवा सुलभ होगी वह अस्पताल की तरफ से निशुल्क उपलब्ध भी कराई जाएगी। उन्होंने खुशी ब्यक्त करते हुए आम जनमानस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया और कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे देखरेख में पहली बार महिला प्रसव पीड़ा से परेशान महिला की सफल ऑपरेशन की शुरुआत कराई गई। यहां की आम जनता इस व्यवस्था का लाभ उठेगी।

अनामिका मौर्या के पति अंकित मौर्य निवासी ग्राम कुचहरा थाना भीमपुरा ने सफल आपरेशन पर अस्पताल के चिकित्सकों को धन्यबाद देते हुए कहा कि मेरा आपरेशन के नाम पर एक रुपया भी नही लगा। आपरेशन टीम में अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह, महिला सर्जन डॉ पल्लवी सिंह, महिला चिकित्सक डा0 पूजा सिंह, बेहोशी चिकित्सक डॉ अभिषेक गुप्ता, आपरेशन कक्ष नियंत्रण प्रभारी चन्द्रभान यादव, महेन्द्र नाथ तिवारी रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!