Baliya

विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व मदरसों सामाजिक संगठनों में ध्वजारोहण किया गया।

  • हिन्द मोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर बेल्थरा रोड
  • विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व मदरसों सामाजिक संगठनों में ध्वजारोहण किया गया।

(बलिया) बेल्थरारोड में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व मदरसों सामाजिक संगठनों में ध्वजारोहण किया गया। वहीं यूनाइटेड क्लब द्वारा निकाला गया तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रहा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड ने कहा कि देश की आजादी में बलिया के शहीदों का बड़ा योगदान रहा है। उन्हीं क्रांतिकारियों की देन रही कि बलिया सबसे पहले आजाद हो गया। कहा कि हमें देश के लिए शहादत देने वाले क्रांतिकारियों से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने तहसील मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया।उभांव थाना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र, सीयर पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार, नगर पंचायत कार्यालय पर नपं अध्यक्ष रेनू गुप्ता, डीएवी इंटर कॉलेज में प्रबंधक अनूप कुमार हेमकर, जीएएएम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मो. मोबिन,सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रिंसिपल जे आर मिश्रा, नवजीवन इंग्लिश स्कूल में प्रिंसिपल ग्रेसी जान, एनसीपी स्कूल में प्रबंधक सतीश दुबे ने ध्वजारोहण किया बीबीडी स्मार्ट बाजार के एमडी प्रवीण नारायण ने पूर्वांचल के दूसरे सबसे ऊंचे झंडे का ध्वजारोहण किया।

तरुण मित्र दैनिक कार्यालय में CHC सीयर के डा० रफत ने ध्वजारोहण किया अंजुमन नुरुल इस्लाम मदरसा बेल्थरा रोड में नुरुल होदा ने ध्वजारोहण किया
ग्राम फरसाटार के तालीमुल कुरआन मदरसा में मंसूर आलम ने ध्वजारोहण किया।मदरसा मदीनतुल इल्म बेल्थरा रोड में मुफ्ती मोइन ने ध्वजारोहण किया।
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!