पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांग को लेकर ब्लाक मुख्यालय पहुचें शिक्षक

- पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांग को लेकर ब्लाक मुख्यालय पहुचें शिक्षक
- नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी को सौपा ज्ञापन.
- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकडों शिक्षक ने किया पैदल मार्च.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डा.दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर पुरानी पेंशन बहाली सहित अपने18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विधानसभा नौतनवां के अंतर्गत विकास क्षेत्र नौतनवां तथा लक्ष्मीपुर के शिक्षकों तथा पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में विधायक ऋषि त्रिपाठी को मांगपत्र /ज्ञापन सौंपा है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगो को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं ।आंदोलन के अंतर्गत प्रथम चरण में सभी विकास क्षेत्रों के शिक्षक तथा पदाधिकारियों ने बैठक करके आंदोलन की रणनीति बनाई तथा दूसरे चरण में 10 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सभी विकास क्षेत्रों के शिक्षक अपने विधान सभा के विधायक को ज्ञापन देंगे ।उसी क्रम में रविवार को नौतनवां और लक्ष्मीपुर के शिक्षकों ने नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी को मांगपत्र सौंपा ।
क्या है शिक्षक संघ की प्रमुख मांगें :
प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली ,प्रतिकार अवकाश ,उपार्जित अवकाश ,द्वितीय शनिवार अवकाश ,अध्ययन अवकाश , कैशलेस चिकित्सा सुविधा ,प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद की पदोन्नति,पारस्परिक स्थानांतरण,चयन वेतनमान ,प्रोन्नत वेतनमान माध्यमिक की भांति,बीमा दस लाख करने ,स्थानांतरण की न्यूनतम सेवा अवधि समाप्त करने ,2008 के बाद नियुक्त शिक्षकों को रुपए 17140 का लाभ देने,एक अप्रैल के पूर्व चयनित किंतु एक अप्रैल के बाद नियुक्त शिक्षकों को ओ पी एस देने ,पदोन्नति ,स्थानांतरण का अधिकार बीएसए स्तर पर करने ,दिव्यांग वाहन भत्ता की बढ़ी दर लागू करने ,मृतक शिक्षकों के पाल्यों की नियुक्ति हेतु स्पष्ट आदेश करने ,सभी विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ,अनुचर नियुक्त करना है.
आपकी मांगों को शीघ्र मुख्यमंत्री जी तक पहुंचने का प्रयास करूंगा: नौतनवां विधायक
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि आप शिक्षकों की मांग जायज है मैं इसको माननीय मुख्यमंत्री योगी जी तक शीघ्र पहुंचाने का प्रयास करूंगा। जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में जनपद महाराजगंज के सभी शिक्षक 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन देंगे तथा मांगपत्र सौंपेंगे ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय,जिला कोषाध्यक्ष मनौवर अली,अध्यक्ष लक्ष्मीपुर धनप्रकाश त्रिपाठी ,मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी , दिनेश त्रिपाठी,चंद्रभान प्रसाद ,दयानंद त्रिपाठी,कृष्णपाल चौधरी, महेंद्र यादव,अरुण भंडारी,अजीत सिंह,हरप्रीत राजपाल,रवि प्रकाश,संजय जायसवाल,कमलनयन शुक्ला, रामबेलास चौधरी,इंदु जायसवाल ,रीता ,माधुरी ,मीना, सुनीता ,मार्कण्डेय त्रिपाठी,सरिता गुप्ता ,राकेश त्रिपाठी, राना तबस्सुम,अनूप चौधरी ,विक्रम जायसवाल,रामाज्ञा यादव,अखिलेश कुमार ,सिद्धनाथ सिंह,मिथिलेश दूबे,मकसूद अहमद,रुचि,गणेश प्रसाद,राधेश्याम,बृजेश पटेल ,जितेंद्र मिश्र,बिपिन मिश्र ,बब्बर यादव,शकील ,फरहत नाज सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे ।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.