Maharajganj

जल जीवन मिशन के तहत बन रही मानक विहीन बाऊण्ड्रीवाल को प्रोजेक्ट मैनेजर ने तोड़वाया

जल जीवन मिशन के तहत बन रही मानक विहीन बाऊण्ड्रीवाल को प्रोजेक्ट मैनेजर ने तोड़वाया.

फिर से गुणवत्तापूर्ण बाऊण्ड्रीवाल बनाने के लिए दिया निर्देश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के निपनियां गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी के टंकी के लिए घटिया मटेरियल से मानक विहीन बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा था। मामले में गुरुवार से ही ग्रामीण मानक विहीन बाउंड्री निर्माण किये जाने का आरोप लगा रहे थे। समाचार पत्रों में खबरें भी प्रकाशित हुई। फिर भी बाउंड्री निर्माण के मानक में सुधार नही हो रहा था।

जिसको लेकर शनिवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण प्रदर्शन किये और जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर गुणवत्ता परख कार्य किये जाने की मांग किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर पहुंचे प्रोजेक्ट मैनेजर तौफीक इकबाल ने सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष बाउंड्री वाल के गुणवत्ता का विधिवत जांच किया। उनके जांच में भी निर्माण कार्य मानक विहीन मिला। जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने तत्काल बाउंड्री वाल को तोड़वा दिया। कान्टेक्कर को उस कार्य से हटाये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होनें विषखोप गांव में बन रहे बाऊण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया जहां से गुणवत्तापूर्ण काम देखकर संतुष्ट दिखे।

क्या कहते हैं प्रोजेक्ट मैनेजर:

प्रोजेक्ट मैनेजर तौफीक इकबाल ने बताया कि निपनियां गांव में मानक विहीन बाउंड्री वाल निर्माण की शिकायत मिल रही थी। मौके पर जाकर जांच किया गया जांच में अनियमितता मिली, जिसको देखते हुए बाउंड्री वाल को तोड़वा दिया गया। और पुनः नये सिरे से मानक पूर्ण कार्य किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!