Ayodhya

अभियान में पुलिस ने स्मैक के साथ उत्कर्ष उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अभियान में पुलिस ने स्मैक के साथ उत्कर्ष उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जलालपुर, अंबेडकरनगर। ड्रग्स व नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियानों को धार देते हुए पुलिस ने 110 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत दस लाख आंकी गई है। विदित हो कि 11 अगस्त कि सुबह 5 बजे गश्त पर निकली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल निलेश कुमार और कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार व रजत यादव ने मंगुराडिला चौराहे पर बसखारी की तरफ से पैदल ही आ रहे व्यक्ति को रोका तो वह भागने लगा। उस की संदिग्ध अवस्था को देखकर पुलिसकर्मियों द्वारा उसे दौड़ाकर पकड़ा गया और तलाशी लेने के दौरान उसके पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। संदिग्ध की पहचान उत्कर्ष उपाध्याय उर्फ बाबा पुत्र सत्य प्रकाश उपाध्याय निवासी मो. जाफराबाद के रूप में की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामले को दर्ज करते हुए मामले की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!