मालीपुर रेलवे स्टेशन के निकट देसी शराब की दुकान के बगल कमरे में चोरी का बकरा काट कर बिक्री

मालीपुर रेलवे स्टेशन के निकट देसी शराब की दुकान के बगल कमरे में चोरी का बकरा काट कर बिक्री
सावन मास में प्रतिबंध के बाद भी पुलिस रोक लगाने में नाकाम ;
जलालपुर।अंबेडकरनगर। पवित्र सावन माह में मांस मछली काटने के प्रतिबंध के बावजूद चोरी का बकरा काट कर बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। बकरा चोरी कर रेलवे स्टेशन स्थित देशी शराब की बगल की दुकान में काट कर बेंच दिया गया। कमरे में खून का निशान मौजूद है।प्राप्त तहरीर के अनुसार मालीपुर बाजार निवासी निसार मोहम्मद का पुत्र गुरुवार को बकरी चरा रहा था।
इसी बीच बच्चे को भूख लग गई वह थोड़ी देर के लिए पानी पीने चला गया। जब वह वापस लौटा तो देखा एक बकरा गायब था।सूचना पर पहुंचे निसार ने पूछताछ किया तो पता चला खालिसपुर निवासी एक व्यक्ति और बाजार निवासी एक दामाद बकरा को चुरा लिए। बकरा को देशी शराब की दुकान के बगल के कमरे में लाया गया जहां उसे काट दिया गया और मांस बेंच दिया गया।
पीड़ित ने जब बकरा चोरी करने और काटने का उलाहना दिया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित निशार ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष प्रेमचंद का सीयूजी नंबर स्विच ऑफ मिला व्यक्ति नंबर पर किए गए फोन को रिसीव नहीं किया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जानकारी नहीं है पता करता हूं।