नौतनवां के मिट्टी की खुश्बू को दिल्ली पहुंचाने में जुटे ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया.

- नौतनवां के मिट्टी की खुश्बू को दिल्ली पहुंचाने में जुटे ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया.
- नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत अराजी महुअवा में वृक्षारोपण कर दिलाया पंचप्रण का शपथ.
- ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह व सचिव रामरतन यादव संग सैकडों ग्रामीण रहे मौजूद.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अराजी महुअवा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने गुरुवार को वृक्षारोपण कर लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाया। ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया नौतनवां के मिट्टी की खुश्बू को दिल्ली पहुंचाने में जी जान से लगे हुए हैं।
शासन के निर्देश पर नौ से पंद्रह अगस्त तक चलने वाले मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन के लिए नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया पूरे तनमयता से जुटे हुए हैं। गुरुवार को वह क्षेत्र के ग्राम पंचायत अराजी महुअवा पहुंच कर ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह के संग पंचायत सदस्य एवं ग्रामिणों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाया और सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी।
प्रमुख ने लोगों को विकसित भारत में अपनी भागीदारी निभाने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करने,देश की सम्वृद्धि विरासत पर गर्व, देश की एकजुटता के लिए तत्पर रहने, राष्ट्र हित में अपने कर्तव्य और दायित्वों का पालन करने आदि का पंच प्रण दिलाया। साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते हुए पेड़ पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दिया।
इस मौके पर सचिव रामरतन यादव, ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह, बब्लू चौधरी, सतीश यादव,मुजीबुर्रहमान, रमेश, सुरेश, अवधेश, आनंद मिश्रा सहित अधिक संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.