सरयू नहर के पुलिया पर सड़क बनाना भूल गए साहब.

सरयू नहर के पुलिया पर सड़क बनाना भूल गए साहब.
छात्र छात्राएं व राहगीर गिरकर हो रहें चोटिल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर.
महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मोहनापुर समरधीरा मार्ग पर स्थित सरयू नहर परियोजना द्वारा धुसवाँ कला के पास नहर पर पुलिया का निर्माण नहर के ठीकेदार द्वारा किया गया है। लेकिन नहर पर पुलिया बने हुए लगभग दो साल हो गए। लेकिन ठीकेदार पुलिया के ऊपर सड़क बनाना भूल गए। जिसका खामियाजा छात्र छात्राओं समेत आवागमन करने वाले सैकड़ों राहगीर भुगत रहे हैं। बरसात के मौसम में राहगीरों का उक्त रास्ते से चलना टेढ़ी खीर बन गया है। राहगीर गिरकर घायल भी हो जा रहे हैं।
जनता व छात्राओं की मांग:
इस दौरान क्षेत्रवासी कमलेश साहनी, मनोज कुमार, जितेंद्र चौधरी, अजय यादव, पप्पू यादव, सुजीत कुमार पासवान, रब्बीस, दीपनारायण गौड़, राजीव वरुण, दिलीप कुमार यादव, उमेश यादव, संदीप, अनिता, रेखा, आराध्या, व अन्य छात्राओं ने नहर के पुलिया पर सड़क बनवाने की मांग की है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.