Ayodhya

युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रकरण में जैतपुर पुलिस पर लापरवाही के आरोप

  • युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रकरण में जैतपुर पुलिस पर लापरवाही के आरोप
  • विवेचना प्रचलित है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जाएगा जेल-देवेंद्र कुमार

जलालपुर।अंबेडकरनगर। गमछा गले में डाल कर मौत को गले लगा चुकी युवती के फोन पर अंतिम एक घंटे के दौरान कुल आधा दर्जन बार किए गए बातचीत के बावजूद जैतपुर पुलिस आत्महत्या के उकसाने की धारा में दर्ज मुकदमे में लीपापोती पर उतर आई है। प्रकरण में मुकदमा दर्ज किए हुए तीन माह से अधिक समय हो गया किन्तु पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने से कतरा रही है।आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

घटना जैतपुर थाना के शिवपाल गांव में बीते 21 अप्रैल को उस समय घटित हुई थी जब एक मामले को लेकर मृत युवती के परिजन जैतपुर थाना में बैठाए गए थे। विदित हो कि शिवपाल गांव निवासिनी एक युवती बीते 21 अप्रैल को अपने कमरे में गमछा के सहारे लटक कर जान दे दी थी। तत्समय युवती की माता और भाई थाना में बैठाए गए थे।आत्महत्या से पहले युवती के फोन पर गांव के ही एक युवक ने कई बार फोन किया था और युवक के साथ बातचीत का कुछ अंश मोबाइल में रिकार्ड हुआ था जो पुलिस को दिया गया था।

आत्महत्या की सूचना पर उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल सीओ देवेन्द्र कुमार तहसीलदार धर्मेंद्र यादव आदि ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और भाई की तहरीर पर युवक और परिजनों केघ विरुद्ध गाली गलौज धमकी के साथ ही आत्महत्या के उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।

आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचक नक्शा नजरी बनाने तक ही सीमित रहे और आरोपियों से मिलीभगत कर प्रकरण को रफादफा करने का कुचक्र रचने लगे। गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि विवेचना प्रचलित है।आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!