Ayodhya

सिपाही ने दी धमकी, 10 हजार दो नही तो फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भेज दूंगा…..

सिपाही ने दी धमकी, 10 हजार दो नही तो फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भेज दूंगा…..

टांडा,अम्बेडकरनगर | कोतवाली अंतर्गत मुबारकपुर की महिलाओ सज्जो,मुन्नी चौहान , अफसाना और शबाना ने पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल को शिकायती पत्र देकर मुबारकपुर पुलिस चौकी के सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।

पुलिस महानिरीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि उनके नाबालिग बच्चों में मामूली कहा-सुनी हो गई मुबारकपुर चौकी के सिपाहियों मनीष यादव द्वितीय व विजय बहादुर यादव ने पुलिस चौकी पर बुलाकर पक्षों में सुलह करा दिया, सुलह कराने के नाम पर 10 हजार रुपये ले लिया।

अब पुनः दोनों सिपाही मनीष यादव व विजय बहादुर यादव घर पर आकर मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दिया और कहा मुकदमा दर्ज करके फंसा दिया जायेगा नहीं तो पैसा और लाकर दो। यह कह कर मौके से चले गये। पीड़ित महिलाओं पुलिस महानिरीक्षक से दो मनबढ सिपाहियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!