बालिका के साथ छेड़खानी व थमकी देने वाले सुग्रीव के विरुद्ध जैतपुर पुलिस से कार्यवाही की मांग

बालिका के साथ छेड़खानी व थमकी देने वाले सुग्रीव के विरुद्ध जैतपुर पुलिस से कार्यवाही की मांग
जलालपुर, अंबेडकर नगर। मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव का है। गांव निवासिनी रेखा देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि वह 4 अगस्त को सुबह 10:30 बजे अपने घर में अकेले बैठी थी और मेरी पुत्री छत पर पढ़ाई कर रही थी तभी विपक्षी सुग्रीव निषाद ग्राम गोपाली पट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ जो एक मनबढ किस्म का व्यक्ति है बदनियति से मेरे घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा और विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात घूँसों से पीटने लगा। मेरी पुत्री जब बचाने के लिए आई तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा। हल्ला गोहार पर गांव के लोगों को इकट्ठा होते देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने जैतपुर पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।