Ayodhya

पालिका टांडा में कार्यरत मेट व ठेकेदार हरीश के करोड़ों के निर्माण कार्यों की ईओ से मांगी जानकारी

  • पालिका टांडा में कार्यरत मेट व ठेकेदार हरीश के करोड़ों के निर्माण कार्यों की ईओ से मांगी जानकारी

टाडा,अम्बेडकरनगर | पूर्व सभासद प्रिंस राय ने नगर पालिका परिषद टांडा के मेट हरिश्चंद्र पाठक के बारे में जनसूचना पालिका के अधिशाषी अधिकारी से मांगी है । नगर पालिका में तैनात मेट हरीश चन्द पाठक के बारे में जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत भाजपा नेता व पूर्व सभासद प्रबलदेव उर्फ प्रिंस रॉय ने नगर पालिका के मेट हरिश्चन्द्र पाठक के सम्बंध में सूचना मांगी है कि हरिश्चंद्र पाठक को नगर पालिका परिषद टाण्डा को वर्ष 2014 से अब तक कुल कितनी धनराशि का भुगतान इनके नाम किया गया है.

वर्षवार विवरण उपलब्ध करायें तथा हरिश्चन्द्र पाठक नगर पालिका परिषद को वर्ष 2014 से अब तक इनके द्वारा कितने कार्य कराये गये हैं और कितना भुगतान कराया गया है। इनका वर्ष 2014 में मूल पद बतायें, तथा वर्तमान का मूल पद बतायें। यदि इनके मूल पद मे 2014 से अब तक में कोई परिवर्तन किया गया हो, तो इसका शासनादेश / नियम की प्रति उपलब्ध करायें तथा इनके द्वारा वर्ष 2014, 2015 और 2016 में इनके द्वारा करोड़ों का भुगतान अपने नाम कराया गया था, जिसकी सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी.

जिसके अनुसार इनके ऊपर आडिट आपत्ति लगायी गयी थी,। आडिट आपत्ति की छायाप्रति उपलब्ध करायें। नगर पालिका टांडा के कार्यालय को प्रिंस ने 20 रुपये का नोट संख्या 0941481109 को सूचना अधिकार अधिनियम के नियमानुसार शुल्क जमा किया है। जनसूचना मांगने से पूरे नगर पालिका में हड़कंप मच गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!