बिना लाइसेंस बेचा जा रहा कीटनाशक दवाएं, अधिकारी बेखबर

-
किसानों को असली के जगह बेची जा रही अप्रमाणिक कीटनाशक दवाएं.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र में बगैर लाइसेंस के अप्रमाणिक कीटनाशक दवाओं की दुकानें संचालित हो रही हैं। जो असली कीटनाशक के जगह पर अन्नदाताओं को चूना लगाया जा रहा है। गांवों में कुछ लोग अपने घरों में ही दवा विक्रय कर रहे हैं। ऐसे विक्रेता नकली कीटनाशक व खेती संबंधित दवाएं दोगुने दाम में बेचकर वारे न्यारे कर रहे हैं। इसे अधिकारियों की मिलीभगत कहें या फिर उपेक्षात्मक रवैया! भलीभांति परिचित होने के बावजूद कृषि अधिकारी इन पर कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं।
इन पर कोई कारवांई न होने से इस तरह अवैध दुकानों का संचालन अधिकारियों के संरक्षण में प्रतीत हो रहा है। कीटनाशक दवाओं की बिक्री के लिए कृषि विभाग द्वारा नियमित व्यवसाय करने के लिए दुकानदारों को वैध लाइसेंस जारी किया जाता है। लेकिन लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के मोहनापुर, लक्ष्मीपुर बाजार, पैसिया ललाइन, हरैया रघुवीर, समरधीरा, अमहवा, मंगरहिया, रानीपुर, एकमा, जंगल सोनवाल, बेलवा खुर्द, समेत सैकड़ो विक्रेता बगैर लाईसेंस के प्रतिवर्ष लाखों रुपये का कीटनाशक बेच रहें है। जिसमें नकली कीटनाशक विक्रय का धंधा भी लाखों रुपये में हो रहा है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। अशिक्षा व जागरूकता के अभाव में दुकानदार किसानों से मनमर्जी रकम वसूल रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने में विभाग भी नाकाम साबित हो रहा हैं।
बीज बेचने के लाइसेंस पर बेच रहें कीटनाशक:
इस धंधे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कई लाइसेंस धारक दुकान संचालक भी नकली एवं अमानक कीटनाशक बेच रहे हैं। परंतु अधिकारी दिखावे के लिए ही इन दुकानों का निरीक्षण करते हैं। कृषि विभाग से बीज बेचने का लाइसेंस प्राप्त कर कुछ दुकानदार कीटनाशक भी बेच रहे हैं। जिसका खामियाजा सीधे साधे किसानों को उठाना पड़ता है। अधिक मुनाफा के चक्कर में कीटनाशक विक्रेता मनमाफिक कम्पनियों के अप्रमाणिक दवाएं व बीज देकर अधिक लाभ उठा रहे हैं। इन दुकानदारों पर कोई कार्रवाई न होने से इस धंधे में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इन दुकानदारों को कोई खौफ भी नहीं है। अगर कभी कभार टीम छापेमारी के लिए जिले से चलती है तो उसके पहले इसकी सूचना इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को पहले ही भनक लग जाती है। इससे इनकी पौ बारह है। कोई शिकायत भी नहीं करता हैं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.