Ayodhya

नेपाल से लाकर तस्करी करने वाले गैंग का सदस्य सुनील पटेल सवा तीन करोड़ चरस के साथ गिरफ्तार

  • नेपाल से लाकर तस्करी करने वाले गैंग का सदस्य सुनील पटेल सवा तीन करोड़ चरस के साथ गिरफ्तार
  • एसटीएफ व अलीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर तस्कर को पकड़ा

टांडा,अम्बेडकरनगर |अलीगंज थाना और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा नेपाल से चरस लाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं पश्चिमी प्रांतों में सप्लाई करने वाले अंतर्राष्ट्रीय चरस तस्कर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उसके पास से 65 किलोग्राम चरस बरामद किया है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे सवा तीन करोड़ के आसपास बताई जा रही है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना अलीगंज प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा की टीम एवं लखनऊ एसटीएफ की टीम संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नेपाल से चरस लाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं पश्चिमी प्रांतों में सप्लाई करने वाले अंतर्राष्ट्रीय चरस तस्कर गैंग के एक सदस्य सुनील पटेल पुत्र महावीर निवासी ग्राम भगीरथपुरा थाना बाणगंगा जिला इंदौर मध्यप्रदेश मूलनिवासी घाघर पट्टी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को मुखबिर की सूचना पर हकीमपुर के पास रुस्तमपुर हाईवे से गिरफ्तार कर कब्जे से करीब 65.4 किलो अवैध चरस (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 03 करोड़ 25 लाख रुपए) की गयी बरामद। ज्ञात हो कि इस गैंग का एक सदस्य पूर्व में भी 18 जुलाई को करीब 4.60 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!