मानव तस्करी की रोकथाम के लिए नौतनवां रेलवे स्टेशन पर चला संघन जांच अभियान.

-
मानव तस्करी की रोकथाम के लिए नौतनवां रेलवे स्टेशन पर चला संघन जांच अभियान.
-
सशस्त्र सीमा बल, प्लान इण्डिया व महराजगंज पुलिस द्बारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: सशस्त्र सीमा बल आरपीएफ प्लान इंडिया एवं महराजगंज पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 25 से 30 जुलाई तक विश्व मानव दुर्व्यापार (मानव तस्करी) निषेध सप्ताह मना रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार को नौतनवां रेलवे स्टेशन पर बाल सहायता समूह की बैठक की गई एवं ट्रेन में जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान सशस्त्र सीमा बल मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी विपिन कुमार शर्मा ने कहा कि इस अभियान से हम अधिक से अधिक लोगों को मानव तस्करी के विभिन्न आयामों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। प्लान इंडिया के जिला समन्वयक रामायण मिश्रा ने कहा कि मानव दुर्व्यापार के प्रति अभियान के माध्यम से हम 25 से 30 जुलाई तक महराजगंज जिले में विभिन्न प्रकार से जागरूकता कार्यक्रम प्रत्येक दिन कर रहे हैं। जिससे लोग जागरूक हो और ऐसे अपराधियों के चंगुल में आने से बचे।
इस दौरान स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम आरपीएफ की टीम, नौतनवां चौकी इंचार्ज ओ पी गुप्ता, एसएसबी 66वीं बटालियन की टीम, चाइल्ड लाइन से शुभम दुबे, प्लान इंडिया से अजय कुमार एवं विवेक पांडे रेलवे से उमेश गिरी टिकट कलेक्टर आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.