अवैध हॉस्पिटलों पर चला एडिशनल सीएमओ का हथौड़ा दो ओटी सील.

-
अवैध हॉस्पिटलों पर चला एडिशनल सीएमओ का हथौड़ा दो ओटी सील.
-
गांवों में तैनात आशा कार्यकत्रियों व हॉस्पिटल संचालन की मिलीभगत से चल रहा अस्पताल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद व गठित स्वास्थ टीम ने शुक्रवार को लक्ष्मीपुर बाजार में स्थित दो प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापेमारी कर आपरेशन थियेटर को सील कर दिया। जिम्मेदार संचालक मौके से फरार हो गये।छापेमारी में भारी अनियमितता मिली। जांच के दौरान प्रसव कराया महिलाएं बेड पर मिली जिनका एक से दो दिनों में आपरेशन हुआ है। दोनों अस्पताल का संचालन का कोई बैद्य पत्रावली नहीं मिली। वहीं जब रजिस्टरों का टीम जांच कर रही थी।
उस दौरान 6 दर्जन से अधिक आशाओं के नाम, मोबाइल नंबर व उनके क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं का डाटा देख अधिकारी दंग रह गये। शुक्रवार को लक्ष्मीपुर बाजार में ओम साई अस्पताल व लक्ष्मीपुर कैथवलिया के पास स्थित तिलक नर्सिंग होम पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, सीएचसी अधीक्षक डॉ. वी.के. शुक्ला, विज्ञान मय त्रिपाठी, सहित अन्य टीम ने निजी अस्पतालों पर छापेमारी कर दो ओटी सील की कार्रवाई हुई है।
इस प्रकरण में एडीशनल सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सीएचसी अंतर्गत लक्ष्मीपुर बाजार में ओम साई अस्पताल व तिलक नर्सिंग होम दो अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। दोनों अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटर को सील कर बाकी की कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.