Ayodhya

नवीं मोहर्रम को मजलिसों में उमड़ी अजादरों की भीड़

  • नवीं मोहर्रम को मजलिसों में उमड़ी अजादरों की भीड़

जलालपुर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में नौवीं मुहर्रम को मजलिसों व मातम का सिलसिला अपने चरम पर पहुंच गया।अजादार सियाह लिबास पहने गमगीन माहौल में मजलिसों में शरीक हो कर कर्बला के शहीदों के गम में डूबे रहे। नौवीं मुहर्रम पर आयोजित हो रही मजलिसों में हज़रत इमाम हुसैन के छः महीने के मुजाहिद हज़रत अली असगर की शहादत का जिक्र उलमाओं ने किया।जिसे सुनकर अजादार फूट फूटकर रोये।

बीती रात वाजिदपुर स्थित सय्यद अली अहमद के संयोजन में अजाखान -ए- सय्यदा से अलम व जुलजनाह का जुलूस निकाला गया। जुलूस से पूर्व मौलाना ज़ीशान हैदर ने मजलिस को खिताब किया।जुलूस में अंजुमन रज़ा -ए-हुसैन,अंजुमन फ़िदा ए हुसैन नीलम ने मध्य रात्रि तक नौहा मातम पेश किया। जुलूस बाबा शाह फरीद स्थित कर्बला में समाप्त हुआ।

बड़े इमामबाड़ा बाड़ा में रात्रि की मजलिस को मौलाना सैयद हैदर अब्बास रिजवी ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने अपना बलिदान उम्मत की इस्लाह के लिए दिया था।जाफराबाद स्थित फिदा हुसैन,लुतुफ हुसैन,हाजी शमसुल हसन, मास्टर वसी हैदर,स्व0शब्बर हुसैन के अजाखाने पर मजलिसों में अजादारो की भीड़ उमड़ी। इसके अलावा रात्रि में मुहज्जब हुसैन, मोहम्मद रजा चौक, शब्बीर हुसैन कर्बलाई, मौलाना अली रजा के इमाम बाड़े में मजलिसों में अजादारो ने शिरकत किया। मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष इब्ने अली जाफरी ने प्रशासनिक व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए अजादारो से शांति पूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!