एक सप्ताह से खराब पडा़ है हाईमास्ट लाईट, अंधेरे में रहता है ब्लाक चौराहा.

एक सप्ताह से खराब पडा़ है हाईमास्ट लाईट, अंधेरे में रहता है ब्लाक चौराहा.
अंधेरे के कारण चोरी व दुर्घटना की आशंका जता रहे चौराहा वासी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक के रतनपुर ब्लाक मुख्यालय के सामने लगा हाईमास्ट लाईट एक सप्ताह से खराब पडा़ है। लाईट खराब होने के कारण ब्लाक चौराहे पर शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है जिससे राहगीरों व दुकानदारों को दिक्कत महसूस हो रही है।
नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर रतनपुर ब्लाक चौराहे पर उजाले के लिए हाईमास्ट लाईट लगा है।
एक सप्ताह से लाईट खराब पडी़ है लेकिन जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं। चौराहा निवासी संतोष शुक्ला, रामनाथ यादव, प्रेमनरायण श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, जोखू,सुरेश मद्धेशिया,दीपचन्द, कुलदीप द्विवेदी आदि ने बताया कि एक सप्ताह से ब्लाक चौराहे पर हाईमास्ट लाईट खराब होने के कारण शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। ग्रामीणों ने लाईट बनवाने की मांग किया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.