Baliya

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन का विकासखंड सियर में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण

हिन्द मोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद

  • बिना जल के जीवन संभव नहीं है।ब्लॉक प्रमुख सीयर*

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश हर घर जल योजना अंतर्गत आज जनपद बलिया के विकासखंड सियर में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि जल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तत्व है बिना जल के जीवन संभव नहीं है इसलिए हम सबको मिलकर के जल संरक्षण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि आने वाले समय में जो अगला विश्व युद्ध होगा वह पानी को लेकर के होगा।

इसलिए हम सभी का दायित्व है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी को संरक्षित करें, क्योंकि ज्यादातर बीमारियों का मूल कारण भी पानी ही है। जल निगम के डीसी श्री रामानुज सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण पेयजल और स्वच्छता को लेकर के है जिसके माध्यम से गांव के आम जनमानस को पानी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा पानी की महत्ता के बारे में बताया जाएगा.

जिससे कि पानी से होने वाली बीमारियों से बच सकें l खंड विकास अधिकारी श्रीमती मधुचंदा सिंह ने यह बताया कि अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा चिकित्सा में ना करें उन्होंने कहा कि जन जागरूकता के माध्यम से ही लोगों में व्यवहारिक परिवर्तन लाया जा सकता है आज ऐसे ही कार्यक्रमों की आवश्यकता है।

राज्य प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने दूषित जल से होने वाली बीमारियों के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि हर साल लाखों की संख्या में बच्चों की मौत डायरिया जैसी बीमारी से होता है वही एक करोड़ से अधिक लोग कैंसर जैसी बीमारी से प्रभावित होते हैं तथा साथ ही 2 करोड़ से अधिक लोग त्वचा रोग जैसी बीमारियों से प्रभावित होते हैं 50 लाख से अधिक लोग जल जनित बीमारियों से मौत के मुंह में समा जाते हैं.

ऐसे में स्वच्छ पेयजल की महत्ता बढ़ जाती है जल जीवन मिशन के अंतर्गत मिलने वाला जल हर तरीके से स्वच्छ एवं सुरक्षित है जिस तरीके से हम पानी का दोहन कर रहे हैं आने वाले समय में भारत के भी कई शहर दक्षिण अफ्रीका केपटाउन शहर की तरह हो जाएंगे जबकि हम सबको पता है कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है फिर भी हम जिस तरीके से इसका दुरुपयोग कर रहे हैं आने वाले भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

सहायक विकास अधिकारी राजेश यादव ने कहा कि यदि हम किचन और बाथरूम से निकलने वाले पानी को दोबारा उपयोग करें तो यह हमारे लिए बेहतर होगा उन्होंने कहा कि 70% बीमारियां केवल दूषित जल के सेवन दूषित वातावरण में रहने तथा दूषित हाथों से भोजन करने के कारण होती हैं।

कार्यक्रम आयोजक अखिलेश सिंह ने कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित होने वाली तीनों गतिविधियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में लोगों के स्वभाव में परिवर्तन के लिए क्षमता वृद्धि तथा आईसी की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं जो उनके मानवीय व्यवहार में परिवर्तन लाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर समस्त रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक, ग्राम विकास अधिकारी सोनू कुमार अरुण देवी श्रवण कुमार अनीता यादव जंग बहादुर उपेंद्र नाथ उन्नति चौहान कुमारी रीता उजमा हसन अमृता ब्यूटी श्रीवास्तव अंजली सिंह वैष्णो श्याम प्रसाद राजकुमार विनोद कुमार सन शेखर कुमार मनोज कुमार संजय कुमार दीपचंद आदि लोग उपस्थित रहेl

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!