Maharajganj

डीएम ने अनंतपुर बड़हरा, जर्दी डोमरा अमहवा रिंग और जर्दी डोमरा, डोमरा रिंग पर तट बंधों का किया निरीक्षण

  • डीएम ने अनंतपुर बड़हरा, जर्दी डोमरा अमहवा रिंग और जर्दी डोमरा, डोमरा रिंग पर तट बंधों का किया निरीक्षण
  • जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को तटबंधों के नियमित निरीक्षण के दिए निर्देश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

महराजगंज: जिलाधिकारी ने सबसे पहले अनंतपुर बड़हरा में गांव की तरफ बांध को मजबूत करने हेतु मिट्टी पटाव डालने के कार्यों और रेगुलेटर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तटबंध पर मार्ग की मरम्मत करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने जर्दी डोमरा अमहवा रिंग पर 2.650 किमी से 2.950 तक, 2.300 से 2.400 किमी के मध्य नदी द्वारा कटान रोकने हेतु लांचिंग एप्रेन के निर्माण कार्य को देखा।

उन्होंने डोमरा रिंग पर 08 किमी पर तटबंध में रिसाव रोकने के लिए फिल्टर का का निरीक्षण किया और कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने और नदी से बांध के बीच प्लेन जोन में बने घरों के सर्वे के निरीक्षण का निर्देश दिया।जर्दी डोमरा रिंग तटबंध पर सेक्शन सुधार कार्यों को भी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी तटबंधों को मजबूत करने और बाढ़ की स्थिति में सभी जरूरी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिंचाई विभाग को तटबंधों के नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के जेई अमरजीत पटेल, वसीम अहमद व विनोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!