Ayodhya

परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक संग बीएसए ने की समीक्षा बैठक

  • परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक संग बीएसए ने की समीक्षा बैठक

जलालपुर, अंबेडकर नगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक नरेंद्र देव इंटर कालेज में कर विद्यालयों को निपुणता के साथ दक्ष बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं का भविष्य शिक्षकों पर निर्भर है। बाल वाटिका के माध्यम से तीन वर्ष से ही विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास प्रारंभ हो जाता है।

उन्होंने प्रधानाध्यापकों से सहनशीलता का परिचय देते हुए नेतृत्व क्षमता का विकास कर छात्र छात्राओं को दक्ष बनाने एवं कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय को संवारने पर जोर दिया। बी एस ए ने यू डायस स्टूडेंट प्रोफाइल एवं सर्टिफिकेट सबमिट करने की वर्तमान स्थिति प्रेरणा पोर्टल पर पुस्तक वितरण ,कम्पोजिट ग्रांड से वालराइटिंग विदृत विहीन विद्यालयों द्वारा डी सी एफ भरने हमारे शिक्षक बोर्ड, एस एम सी गठन का विवरण पोर्टल पर दर्ज करना, परिवार सर्वेक्षण,आउट आफ स्कूल,समेत अहम बिंदुओं की समीक्षा कर विभागीय कार्यों को परखा।

खंड शिक्षा अधिकारी कमल प्रकाश सिंह ने शिक्षकों को अभिभावकों से बराबर संपर्क बनाए रखने पर जोर देते हुए छात्र छात्राओं को दक्ष बनाने की अपील की। उक्त अवसर पर एस आर जी श्वेता सिंह,ए आर पी मित्रसेन वर्मा, मोहम्मद कासिम ध्रुवसेन यादव, दिनेश वर्मा उमेश यादव,संघ अध्यक्ष राजेश यादव मोहम्मद अलकमासमेत 208 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!