Maharajganj

फाइलेरिया रोग उन्मूलन में सभी को जागरूक होना आवश्यक.

  • बीआरसी सभागार लक्ष्मीपुर में आंगनबाड़ी वर्कर्स का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।

महराजगंज: बीआरसी सभागार लक्ष्मीपुर में आंगनबाड़ी वर्कर्स का एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें फाइलेरिया रोग उन्मूलन, दस्तक अभियान एवं मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार से चर्चा किया गया। सभी को जागरूक रहने की सलाह दी गई। बीसीपीएम जालन्धर ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर संक्रामक रोग है। जिसमें संक्रमित व्यक्ति के शरीर का प्रभावित हिस्सा विकलांग हो सकता है। बरसात के दिनों में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है।

जिसके कारण लोगों को मच्छर जनित रोग मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जापानी इन्सेफेलाइटिस, जीका वायरस, चिकनगुनिया आदि का खतरा बढ़ जाता है। इन्हीं बीमारियों में से एक है लिंफेटिक फाइलेरियासिस या हाथीपावं जो लोगों को दिव्यांग बना सकता है। रोग से ग्रस्त हो जाने पर इसका सम्पूर्ण इलाज संभव नहीं है। लेकिन संक्रमित व्यक्ति लगातार 5 सालों तक डीईसी और एल्वेवंडाजोल की एक –एक गोली बिना लापरवाही किए ले तो संक्रमण का फैलाव रुक जाता है।

इन दवाओं से कोई नुकसान नहीं है और यह सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आसानी से और नि:शुल्क उपलब्ध है। सर्वजन दवा सेवन अभियान के अंतर्गत भी जिला स्वास्थ्य समिति ने यह सुनिश्चित किया है कि फ़ाइलेरिया पर नितंत्रण पाया जा सके। कार्यशाला में दस्तक अभियान और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुटता दिखाने को कहा गया।

दवा खाते समय ध्यान देने योग्य बातें:

यूनिसेफ के दीपक शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया की दवा को लेकर इन बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है।
खुराक खिलाने के लिए तीन आयुवर्ग निर्धारित किया गया है। इसमें 2 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए 1 एल्बेंडाजोल एवं 1 डीईसी की खुराक देनी है। 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को 1 एल्बेंडाजोल एव 2 डीईसी तथा 15 वर्ष के ऊपर वाले लोगों को 1 एल्बेंडाजोल एवं 3 डीईसी की दवा खिलाई जाएगी।
दवा खाने से पहले व्यक्ति खाली पेट नहीं रहे और दवा को चबा कर खाना है।
2 वर्ष से नीचे के शिशु और गर्भवती को यह दवा नहीं खानी है।
इस अवसर पर जांलधर प्रसाद, दीपक, सपना पांडेय, पतासी देवी, निर्मला सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!