न. पा.अध्यक्ष पुष्प लता मंगल ने बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत, किया पौधरोपण

-
न. पा.अध्यक्ष पुष्प लता मंगल ने बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत, किया पौधरोपण.
-
पालिका अध्यक्ष ने कान्हा गौशाला में गोवंशों को गुड़ खिलाकर, मातृत्व का एहसास कराया.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 22 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है. इस क्रम में 22 जुलाई को 30 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस अभियान के तहत महराजगंज जनपद के विभिन्न निकायों में वृक्षारोपण कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया.
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद महराजगंज कि अध्यक्षा डॉ.पुष्पलता मंगल द्वारा चिउरहा स्थित कान्हा गौशाला में वृक्षारोपण किया गया एवं गौवंशो को गुड़ खिलाया गया। पालिका अध्यक्ष ने गोवंशों को प्यार से पुचकारा एवं उन्हें मातृत्व का एहसास कराया. इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार, प्रधान लिपिक मोहम्मद शमीम खां बैकुंठ नाथ यादव, लाल बहादुर, इंद्रेश कुमार, विजय कुमार मौर्य, संदीप साहनी सहित कार्यालय का अन्य लोग उपस्थित रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.