Ayodhya

तहसील क्षेत्र में जगह- जगह हुआ वृक्षारोपण और संरक्षण के लिए संकल्प

तहसील क्षेत्र में जगह- जगह हुआ वृक्षारोपण और संरक्षण के लिए संकल्प

जलालपुर , अंबेडकर नगर। वृक्षारोपण महाभियान के तहत नगर में जगह – जगह वृक्षारोपण कर धरा को हरा – भरा रखने का संकल्प लिया गया। इसी कड़ी में तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी सहित आधा दर्जन लेखपालों के साथ वृक्षारोपण किया। वही नगर पालिका परिसर में अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने वृक्षारोपण किया।

इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि अबुल बसर अंसारी, बड़ेबाबू आज्ञाराम वर्मा आदि मौजूद रहे। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को वृहद ‘वृक्षारोपण जन अभियान के तहत जलालपुर नगर में बूथ संख्या 62 एवं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर के नेतृत्व में बूथ संख्या 63 पर वृक्षारोपण किया गया । किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती का श्रृंगार हैं।

यह पर्यावरण को स्वच्छ करते हैं। इसीलिए वनों को धरती का फेफड़ा भी कहा गया है। वृक्ष अनेक प्रकार से हमारे लिए उपयोगी हैं। नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने बताया कि हमारे धर्मग्रन्थों में भी पीपल, बरगद, आंवला आदि अनेक वृक्षों की पूजा किए जाने के उल्लेख मिलते हैं। आज विज्ञान भी इसको सत्य सिद्ध करता है कि पीपल का वृक्ष दिन-रात ऑक्सीजन प्रदान करता है। कि .मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद ने वृक्षारोपण के महाअभियान में एक वृक्ष लगाकर इस अभियान के साक्षी बनने का कार्यकर्ताओं से अपील की । विभिन्न बूथों पर वृक्षारोपण करने के दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष बैचन पांडे, नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य, नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, नगर मंत्री अमित मद्धेशिया,सभासद अजीत निषाद, गोलू जायसवाल ,राकेश ,दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!