Ayodhya

लापता अंजू का हत्यारा पति समेत दो को गिरफ्तार कर अलीगंज पुलिस ने भेजा जेल

टांडा,अम्बेडकरनगर | अलीगंज थाना क्षेत्र के आसोपुर की लापता महिला अंजू यादव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है ।अंजू यादव की हत्या उसके पति हीरालाल ने गले घोंट कर की है। तथा अपने भाई की सहायता से उसके शव को दूसरे जिले के नहर में फेंक दिया है ।
जानकारी के मुताबिक निरीक्षक रामउग्रह कुशवाहा मय हमराही प्रभात कुमार, हेडकांस्टेबल धनन्जय सिंह पटेल, कांस्टेबल अजय चौहान, का अभिषेक यादव इनामपुर अण्डर पास पर गस्त पर थे ।कि मुखबिर खास की सूचने पर हिकमत अमली का प्रयोग कर मुख्य आरक्षी धनन्जय पटेल व उपनिरिक्षक प्रभात कुमार को भेजकर बांयी पटरी पर खडी वाहन यूपी-32 एमडब्लू, 8341 को चेक किया गया।

वाहन चालक सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए वाहन के कागजात तलब किया गया। तो वाहन में लगी चाभी को स्टार्ट कर भागना चाहा कि हमराही फोर्स की वजह से भाग नही पाया जिसे गाड़ी से उतरवाया गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम हीरालाल यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी बनियानी थाना हंसवर बताया तथा पूछने पर यह भी बताया कि मेरे विरूद्ध थाना अलीगंज में दर्ज मुकदमा में अग्रिम जमानत के वास्ते वकील साहब से मिलने आया था।

कि अभि) उक्त से अंजू यादव के लापता होने तथा कहां है। कडाई से पूछा गया कि कार की फोटो ग्राफ व राम सनेहीघाट साथ ले जाने व सीडीआर लोकेशन ज्ञात है। सच्चाई बताओं तो बताया कि अंजू गुस्से में एन टीपीसी के पास अस्पताल से मेरे लेट पहुंचने पर गाडी से उतरकर कहीं चली गयी ।तथा मरने की बात की थी। पूर्व में भी मेरा मेरी पत्नी व परिवार वालों से भी कई बार झगडा हो चुका है। मेरी पत्नी मायके में रहती है मैं समय-2 पर पत्नी से आकर मिलता था।

इधर कुछ दिनो से पत्नी से मिलने नही आया था तभी मुझे पता चला कि मेरी पत्नी गर्भवती है। तथा बिमार है। इस पर मुझे गुस्सा आया तो मैं अपनी पत्नी से नाराज था ।कि मेरी पत्नी ने बीते दिनों इलाज के लिए पैसे की मांग फोन पर किया। तो मेरे मन में उसके प्रति घृणा हो रही थी। इसी गुस्से में मैं एनटीपीसी के पास जहाँ वह अस्पताल में थी। उसे ले जाकर रास्ते में गला घोटकर मार दिया।

तथा अपने भाई संतोष कुमार के यादव जो दरियाबाद बाराबंकी में रहता है ।के साथ लाश को उसी दिन नहर पुलिया डबल नहर थाना क्षेत्र भवई / पटरंगा नहर में ले जाकर फेंक दिया था। नहर में पानी काफी ज्यादा था। मृतका के शव की तलाश गोताखोरों के माध्यम से की गयी जो अभी तक प्राप्त नही हो पायी है। मृतका के पास जो सामान मौजूद थे ।उसमें से कुछ सामान बरामद हो गये है। कुछ सामान बाकी है। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!