Ayodhya

एसडीएम ने ताजियादार कमेटी के साथ जुलूस के मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया

  • एसडीएम ने ताजियादार कमेटी के साथ जुलूस के मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया

जलालपुर, अंबेडकर नगर। मुहर्रम के महीने में निकलने वाले जुलूसों के मद्देनजर ताजिया मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने व मरम्मत के साथ बिजली के तारों को दुरुस्त करने की मांग स्थानीय निवासियों द्वारा की गई है। मुहर्रम के त्योहार को देखते हुए ताजियादार कमेटी के सदस्यों के साथ देर शाम सभी स्थलों का उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, कोतवाल संत कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया।

जाफराबाद मध्य स्थित बड़ी दरगाह से ताजिया जुलूस निकालकर जीआईसी, पक्कीतल उसमापुर से होते हुए कर्बला बड़ी दरगाह चिलवानिया में समापन होगा जिसमें ताजिया मार्ग में पड़ने वाले गड्ढों, नीचे लटक रहे बिजली के तारों को ठीक करवाते हुए अंधेरे वाली जगहों पर उजाले की व्यवस्था, रास्ते में पड़ने वाले अवैध अतिक्रमण, रास्ते की साफ सफाई का निरीक्षण किया।

निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने का निर्देश दिया।वही जलालपुर क्षेत्र अधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं फिर भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने आती है तो तत्काल सुरक्षा विभाग को सूचित करें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!