Ayodhya

बाधित अदालती कार्य निपटाने के लिए अधिवक्ताओं से करेंगी वार्ता – चेयरमैन खुर्शीद जहां

  • बाधित अदालती कार्य निपटाने के लिए अधिवक्ताओं से करेंगी वार्ता – चेयरमैन खुर्शीद जहां

जलालपुर।अंबेडकरनगर। शपथ ग्रहण के बाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिदिन जनसुनवाई कर मामले का निस्तारण कर रही है किंतु हड़ताल के चलते अदालती कामकाज नहीं कर पा रहा है।गुरुवार को अदालत की कार्यवाही शुरू होते ही बार एसोसिएशन का कार्य से विरत रहने का पत्र आ गया और कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

विदित हो कि बीते 26 मई को नवनिर्वाचित सभासदों और अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह किया गया था। शपथ ग्रहण के दूसरे दिन ही कई वर्षो से बंद जनसुनवाई शुरू की गई। जनसुनवाई के बाद अध्यक्ष खुर्शीद जहां कामकाज निपटारे को लेकर अदालत पर बैठती है किंतु एसोसियेशन का कार्य से विरत रहने का पत्र आने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी जा रही है।

अध्यक्षा को शपथ लिए हुए एक माह से ज्यादा हो गया किंतु इस दौरान अदालत पर एक दिन भी कामकाज नहीं हो पाया। यहां भवन नामांतरण, वरासत, वसीयत आदि संबंधित सैकड़ो वाद लंबित है जिनका निस्तारण बार एसोसिएशन के बिरक्त संबंधित पत्र के चलते नही हो पा रहा है। अध्यक्ष खुर्शीद जहां ने बताया कि बार एसोसिएशन पदाधिकारियों से वार्ता कर रास्ता निकालने का प्रयास किया जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!