Maharajganj

छापेमारी में 5 बोटा व 38 चिरान सहित रोशनदान व खिड़की बरामद.

  • छापेमारी में 5 बोटा व 38 चिरान सहित रोशनदान व खिड़की बरामद.
  • एसएसबी व पुलिस के छापेमारी में रहा सहयोग.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।

महराजगंज: सोहगीबरवा वन विभाग लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मुड़ली में एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी में भारी मात्रा में साखू के चिरान व बोटा बरामदगी में मिला है। जिसको लेकर वन विभाग नामजद वन अधिनियम के तहत कारवाई की है।
बुधवार को मुड़ली बाजार में वन विभाग एसएसबी व पुलिस टीम के मौजूदगी में अभिषेक दूबे के घर पर छापेमारी कर साखू के 5 बोटा, 38 अदद चिरान बरामद की है। जबकि भवन स्वामी फरार मिला। छापेमारी से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
वनविभाग ने बरामद लकड़ी को कब्जे में लेकर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी। इस दौरान रेंजर के के गुप्ता, थानाध्यक्ष कोल्हुई महेन्द्र यादव, एसएसबी कमांडेंट सुधीर घोष, राकेश कुमार, बृजेन्द्र कुमार, सुदीप पात्रा, विष्णु कुमार, मनीष कुमार रामबचन, राजेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!