सावन के दूसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

हिन्द मोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
सावन के दूसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
(बलिया) बेल्थरारोड में सावन के दूसरे सोमवार को लोगों में काफी उत्साह रहा। वहीं श्रद्धालु विशेष रूप से महिलाएं सुबह से ही थाली में पूजन सामग्री लेकर मंदिरों को जाती नजर आई। फल फूल की दुकानें भी गुलजार रहीं। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों के बाहर पुलिस भी तैनात रही।
नगरवासी सुबह से ही सरयू नदी के बेल्थरा घाट पर पहुंच स्नान करते नजर आए। चारों तरफ हर हर महादेव के नारे लगाते शिव भक्त मंदिरों की तरफ प्रस्थान करते दिखाई दिए। महिलाएं भी बच्चों के साथ पूजा की थाली लेकर मंदिर जाती दिखीं। नगर व क्षेत्र का पूरा माहौल ही भक्तिमय नजर आया। इस दौरान रेलवे चौराहा मानस मंदिर स्थित शिव मंदिर, रेलवे पानी टंकी स्थित हनुमान व शिव मन्दिर, रामलीला मैदान के काली चौरा स्थित शिव मंदिर, बस स्टेशन स्थित शिव मंदिर, इब्राहिम पट्टी स्थित अवधूतेश्वर शिव मंदिर, सोनाडीह मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा।
श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, फल, फूल आदि चढ़ाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान मानस मंदिर में सुबह की आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समाचार लिखे जाने तक शिव भक्त मंदिरों की तरफ जाते नजर आ रहे थे।