Maharajganj

कनेक्शन तो बढ़े पर नहीं बढ़ी ट्रांसफार्मर की क्षमता बिजली विभाग उदासीन.

  • रजापुर प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव ने एक्ससीएन आनन्दनगर को सौंपा ज्ञापन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।

महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र में बदहाल बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाकर कनेक्शनधारियों की संख्या तो बढ़ा दी गई। लेकिन उपभोक्ताओं की बढ़ी संख्या के अनुरूप ट्रांसफार्मर की क्षमता न बढ़ाए जाने से गांव की बिजली आपूर्ति और बदहाल हो गई है। ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड़ होने के कारण लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इसके साथ ही आए दिन ट्रांसफार्मर फुंक जाने से हफ्तों गांव में अंधेरा पसरा रहता है।

लक्ष्मीपुर विकास खंड के अंतर्गत रजापुर गांव में 25 केबीए का ट्रांसफार्मर रखा है। इस गांव में लगभग 25 सौ से 3 हजार की आबादी व डेढ़ सौ से अधिक कनेक्शनधारी बिजली उपभोक्ता हैं। इसके अलावा चोरी से घर-घर में बिजली जलाई जा रही है। ट्रांसफार्मर पर आवश्यकता से अधिक लोड़ होने के कारण उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज झेलना पड़ता है।

ग्राम रजापुर के प्रधान प्रतिनिधि ने आनंदनगर एक्ससीएन चंद्रेश उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक कनेक्शन दिए गया हैं। अधिक कनेक्शन होने पर ट्रांसफार्मर पर लोड़ बढ़ जाता है। और हर आधे घंटे में लाइट बंद हो जाती है। फिर ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बांधना पड़ता है।

क्या कह रहें, अधिकारी:

“अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर के लिए प्रस्ताव भेजेंगे तो ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा। ग्रामीणों की परेशानी को शीघ्र दूर किया जाएगा।

चंद्रेश उपाध्याय, एक्ससीएन, आनन्दनगर”

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!