Ayodhya

बाग से तमंचे के बल आम और नकदी लूट के मामले में आधा दर्जन गिरफ्तार

  • बाग से तमंचे के बल आम और नकदी लूट के मामले में आधा दर्जन गिरफ्तार
  • गत दिनों थाना कटका क्षेत्र में अपराधियों ने दिया था वारदात को अंजाम

जलालपुर, अंबेडकर नगर। कटका थाने की पुलिस द्वारा विगत दिनों तमंचे के बल पर बाग में हुए आम एवं नकदी की लूट का पर्दाफाश करते हुए आधा दर्जन से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल वांछित अपराधियों की तलाश में कटका पुलिस जिले के आला अधिकारियों के निर्देशन में हाथ पैर मार रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घटना में शामिल सारे आरोपित नहर के किनारे की सड़क से होकर अपने घर जा रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और मौके पर पहुंचकर घटना में शामिल आठों अभियुक्त को एक साथ गिरफ्तार कर लिया और सभी व्यक्तियों ने एक सुर में घटना में शामिल होने की स्वीकारोक्ति प्रदान कर दी। पुलिस गिरफ्त में आये अभियुक्तों ने अपना नाम रामरूप,मंजुल,भीम,विमलेश, बिपिन,शिवा,बांके व शिवमंगल बताया।

पुलिस द्वारा जमा तलाशी में गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का 24 किलो आम, ₹4000 नगद व रामरूप के पास से 315 बोर का एक तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ बरामद हुआ। उल्लेखनीय है कि दिनांक ग्यारह जुलाई को निमटनी गांव निवासी न्यायाधीश श्रीप्रकाश के बाग में कुछ अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें पुलिस विभाग की बहुत ही किरकिरी हुई थी।

मामले में लापरवाही के कारण तत्कालीन थानाध्यक्ष शैलेंद्र भारती को हटा दिया गया था। नवागत एसओ धर्मवीर सरोज ने आते ही मामले का खुलासा किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा एसआई संजय कुमार,राजबली सिंह यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!