एनडी इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत

जलालपुर, अंबेडकर नगर। विभिन्न विद्यालय से आए छात्र छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच का उत्कृष्ट नमूना पेश करते हुए के एनडी इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में आए अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डॉ श्रीधर पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि नगर भाजपा अध्यक्ष संजीव मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों के स्वागत की कड़ी में प्रधानाचार्य लख्मीचंद,भाजपा नेता श्यामबाबू गुप्ता, पूर्व विधायक सुभाष राय आदि का स्वागत माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र भेंट कर शैलेंद्र राम त्रिपाठी द्वारा किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल का अवलोकन करने के दौरान अतिथि विद्यार्थियों के बनाए हुए प्रतिकृति पर हतप्रभ रह गए। एनसीएसटीसी, डीएसटी विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार और विज्ञान जागरूकता समिति, लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए इस विज्ञान मेले में एनडी इंटर कॉलेज,जीजीआईसी,अमर गांधी बालिका विद्यालय समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
विज्ञान तथा कला से संबंधित चार्ट, क्रियाशील तथा अक्रियाशील मॉडलों में बच्चों की वैज्ञानिक और सामाजिक सोच दिखाई पड़ी।अनुपमा सिंह और सृष्टि वर्मा के नेतृत्व में पहुंची जीजीआईसी जलालपुर की छात्राओं,अंजली,उम्मे ऐमन,कविता,नसरीन,अंशिका, आकांक्षा की रंगोली और वाटर प्यूरीफायर के मॉडल ने सबका मन मोह लिया, वही नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शित वैज्ञानिक मॉडल चर्चा का केंद्र बनें।
जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव की प्रिया पाल, शिवानी यादव,सानवी पटेल आदि के सौर ऊर्जा चालित वाटर कूलर तथा दीपशिखा,आस्था,शिक्षिता आदि के द्वारा पवन ऊर्जा द्वारा विद्युत निर्माण को जमकर सराहना मिली।कार्यक्रम संयोजक लोक गायिका डॉ जाह्नवी पांडेय ने बच्चों से संवाद के क्रम में कहा कि कला और विज्ञान की उन्नति से ही सांस्कृतिक विकास, लोक कल्याण और समृद्धि हासिल की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि संजीव मिश्र ने विज्ञान और कला को ही जीवन का मूलभूत आधार बताते हुए कहा कि बच्चों में सांस्कृतिक विकास के साथ ही वैज्ञानिक विकास को भी बढ़ावा देना चाहिए जिससे उनका समुचित विकास संभव हो।