धुईहर की चिंगारी से फूस की घारी में लगी आग, एक भैंस की हुई मौत.

-
धुईहर की चिंगारी से फूस की घारी में लगी आग, एक भैंस की हुई मौत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया टोला कोनघुसरी में बुधवार की रात लगभग दो बजे धुईहर से फूस की घारी में आग लग गई। जिससे एक भैस की जलकर मौत हो गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक झोपडी जल कर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया टोला कोनघुसरी निवासी बिरेन्द्र पासवान पुत्र श्रीराम पासवान की फूस की घारी में भैस बंधी थी। बुधवार की रात लगभग दो बजे धुईहर से फूस की घारी में आग लग गई। सब लोग सो गए थे।आग इतनी बेकाबू हो गई कि जिसे बुझाने के लिए आस पास के लोगों ने बड़ी मशक्कत की तब जाकर आग पर काबू पाया। आग लगने से घारी में बंधी भैंस की जलने से मौत हो गई। आग बुझाने में ग्रामीण रंजीत यादव,गोरख पासवान, प्रकाश,बेलभद्दर, विनोद, संजय यादव, महेन्द्र पासवान, रमाशंकर आदि का सहयोग रहा।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामफल साहनी ने बताया कि आग लगने से एक भैंस की मौत हुई है जिसकी सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गई है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.