Ayodhya

पिटाई की शिकार महिला ने दबंगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

  • पिटाई की शिकार महिला ने दबंगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

टाडा, अम्बेडकरनगर | दबंगो ने मामूली विवाद में एक परिवार के लोगों की जमकर पिटाई की मारपीट मे एक परिवार के एक युवती का कपड़ा भी फाड दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है ।

प्रार्थिनी सृष्टि सिंह पुत्री स्व. राजाराम सिंह निवासी ग्राम-देवहट थाना कोतवाली टाण्डा रहने वाली हूँ। बीते दिनों सुबह 5 बजे हमारे पटटीदार प्रवीण सिंह पुत्र अरुण कुमार सिंह कृष्ण कुमार सिंह पुत्र रामसेवक उमासिंह पत्नी अरुण सिंह निवासी ग्राम देवहट थाना कोतवाली टाण्डा ने मेरी माता रेखा सिंह व मुझे मारा पीटा व गाली दिया तथा प्रवीण सिंह द्वारा मेरे साथ छेड़खानी की गई ।मेरा कपड़ा फाड़ दिये थे ।हम लोगो ने किसी तरह से अपनी जान बचाई ।जाते जाते इन लोगों द्वारा हमलोगो को जान से मारने की धमकी भी दी गयी ।हम लोग किसी तरह से थाने पर पहुँचे थे। थाने द्वारा मेरे माता की डाक्टरी कराई गई ।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!