Ayodhya

जबरिया युवती से शादी का दबाव बनाने वाले आनंद उर्फ प्रमोद के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

  • जबरिया युवती से शादी का दबाव बनाने वाले आनंद उर्फ प्रमोद के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

टांडा,अम्बेडकरनगर | गांव के युवक द्वारा गांव के युवती से जबरन शादी का दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है । प्रार्थिनी निधि पुत्री भूप कुमार निवासी ग्राम शाहपुर कुरमौल (बूधीपुर) पोस्ट देवीपुर ने कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी तय हो गई है, दिन भी पड़ गया है.

प्रार्थिनी के गाँव के आनन्द उर्फ प्रमोद कुमार पुत्र जयेन्द्र प्रसाद प्रार्थिनी को खेत मे आते जाते व विद्यालय आते जाते समय अश्लील हरकत करता है तथा जबरदस्ती प्रार्थिनी से कहता है तुम मुझसे शादी कर लो यदि किसी दूसरे से शादी किया तो मैं तुम्हारे ऊपर तेजाब छिड़क कर जान से मार डालूंगा प्रार्थिनी को आये दिन रास्ते में जबरदस्ती रोककर धमकी देता है कि मेरा कहना नहीं मानोगी तो मैं तुम्हारे पूरे परिवार को बर्बाद कर दूंगा और तुम्हारी इज्जत लूट कर तुम्हे कही मुंह दिखाने लायक नही छोडूंगा।

विपक्षी के बार बार इस तरह की धमकी देने से प्रार्थिनी का पूरा परिवार भयभीत है । और विपक्षी द्वारा यह भी प्रार्थिनी को धमकी दी जा रही है कि अगर तुम शादी कर लोगी तो शादी के ही दिन अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दबंग के विरुद्ध विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!