बेलदहा के ग्रामीणों ने रास्ते व जलनिकासी को लेकर पुलिस से की कार्यवाही की मांग

-
बेलदहा के ग्रामीणों ने रास्ते व जलनिकासी को लेकर पुलिस से की कार्यवाही की मांग
टांडा,अम्बेडकरनगर | ग्रामीणो ने कोतवाली में तहरीर देकर रास्ते से मिट्टी हटाने तथा जल निकासी व्यवस्था करने की मांग की है।
राम अरज,नेबूलाला तथा राम शबद निवासी गण इस्माइलपुर बेल्दहां ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है दिये गये तहरीर में बताया कि उसके मकान के उत्तर से बाबा आजा के जमाने से रास्ता व जलनिकासी था जिससे होकर किली मां के स्थान से होते हुए बरसात आदि का पानी गढई में जाता था जिसमें विपक्षीगण सत्यदेव, चन्द्रदेव व कपिलदेव पुत्रगण दुर्गा प्रसाद व परमदेव पुत्र दुर्गा प्रसाद जो सर्कस और दबंग किस्म के व्यक्ति है अपने सरकसी व दबंगरी के बिना पर उक्त रास्ते में मिट्टी पाटकर ऊंचा कर दिये है जिससे बरसात का उसके दरवाजे पर भरा रहता है और घर मे भी घुस जाता है और उसके घर में काफी सीलन आ गया है तथा दीवाल गिर सकती है और बरसात का पानी भरा होने के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की प्रबल संभावना हो गयी है | पीड़ित लोगो ने रास्ते से मिट्टी हटाने एवं जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है ।