Maharajganj

बिजली की चपेट में आने से गाय की हुई मौत, झुलसी बुजुर्ग महिला.

  • बिजली की चपेट में आने से गाय की हुई मौत, झुलसी बुजुर्ग महिला.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • आनन फानन में एक निजी अस्पताल में परिजनों ने कराया इलाज.

परसामलिक थाना क्षेत्र के असुरैना चौराहे से पूरब नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग के बगल में लगे ट्रांसफार्मर से बिजली की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई एवं बुजुर्ग महिला झुलस गई ।आनन फानन में आस पास के लोगों ने घायल बुजुर्ग महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत परसामलिक टोला असुरैना निवासी कोइल यादव की 65वर्षीय पत्नी बुधना देवी अपने गाय को लेकर शनिवार की सुबह में चराने के लिए जा रही थी। खुले में लगे ट्रांसफार्मर से बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई।गाय को बिजली की चपेट में आता देखकर महिला दौड़ी तभी वह भी बिजली की चपेट में आ गयी जिससे वह झुलस गई।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!