Maharajganj

मनरेगा कार्य में धांधली को लेकर समूह की महिला ने लगाया रोजगार सेवक पर गंभीर आरोप.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ लक्ष्मीपुर.

  • शिकायतकर्ता को मिल रही है धमकी.

लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़हरा शिवनाथ में संचालित स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शीला ने गांव के रोजगार सेवक पर मनरेगा धन में गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगाते लगाया है। डीएम को शिकायती पत्र दे कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया है। जिलाधिकारी महराजगंज को दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक पीड़िता शीला पत्नी मोहित शर्मा आदि शक्ति आजीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष है। उसके गांव का रोजगार सेवक ने फर्जी मोहर, फर्जी बाउचर, फर्जी हस्ताक्षर, कुछ माह पहले समूह के खाते में फर्जीवाड़ा कर तीन लाख सैतीस हजार पांच सौ उन्नीस रुपए भेज दिया।

उसने कहा कि यह मनरेगा योजना से गांव में कराए गए कार्यो के विवरण का साइन बोर्ड बनवाने के मद में है। शीला ने पत्र में कहा है। कि समूह के किसी भी सदस्यों को इस कार्य, प्रस्ताव व बिल बाउचर की जानकारी ही नही है। इस कारण वह समूह से उक्त धनराशि नही निकालेंगे। जिस पर रोजगार सेवक बेमतलब का दबाव बना कर उक्त धन की निकासी कराना चाहता है। पीड़िता ने कहा कि रोजगार सेवक मारपीट पर भी उतारू है। पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया है।

इस बावत एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने कहा कि इस प्रकरण में उनको कोई जानकारी नही है।

इस सम्बंध में एपीओ आभा दुबे ने बताया कि बड़हरा शिवनाथ का प्रकरण काफी गम्भीर है। उसकी गहन जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!