Ayodhya

जिला योजना समिति के निर्विरोध सदस्य बने सभासद जमाल कामिल व बेबी तबस्सुम

टांडा,अम्बेडकरनगर | जिला योजना समिति के सदस्य पद के लिए टांडा निवासी व सभासद जमाल क़ामिल उर्फ़ राजू एवं बेबी तबस्सुम निर्विरोध निर्वाचित होने से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। अपर जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया।
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद जमाल क़ामिल ने कहा कि मेरे जीवन का एक मात्र उद्देश्य समाजसेवा है। उन्होंने कहा कि सरकार को सभासदों के अधिकार में वृद्धि करनी चाहिए जिसका सद्उपयोग कर वार्ड का समुचित विकास हो सकें।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सभासदों की 20 लाख रूपए की वार्षिक निधि बनायी जाए वह स्वविवेक से अपने निर्वाचित क्षेत्र में खर्च कर सकें। सभासदों को 25 हजार का मासिक मानदेय व यात्रा भत्ता दिया जाए, सभासदों को कम से कम पांच हजार रूपए पेंशन दिया जाए साथ ही आकस्मिक स्थिति में परिवार के आश्रितों को 20 लाख रूपए मुआवजा की व्यवस्था की जानी चाहिए।

सभासदों व उनके आश्रितों का 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा कराया जाए व सभासदों को प्रोटेक्शन एक्ट के दायरे में लाया जाए। इन्हीं मांगों को पूर्ण कराने के लिए जिला योजना समिति का हिस्सा बनना चाहता था। उन्होंने अपील किया राजनीति में अच्छे लोगों को प्रवेश करना चाहिए तभी हमारे समाज, क्षेत्र की बेहतरी संभव है.

बधाई देने वालों में सभासद जाहिद अंसारी सभासद जुल्फेकार अहमद लल्लू व सभासद घिसयावन मौर्य सभासद शाहीन अख्तर सभासद खदीजा खातून पिंटू सोनी पूर्व सभासद फ़ैज़ मोहम्मद व मोहम्मद अशरफ़ महमूद अंसारी मास्टर महफूज़ शिद्दीकी ,पप्पू खान, मोहम्मद नईम ,मोहम्मद अहमद अंसारी ,शैफी खान ,अकबर अली अंसारी ,परवेज़ इदरीसी ,शालार इदरीसी, हाजी रियाज़ खान ,महबूब खान ,माबूद अंसारी, शादाब कुरैशी आदि शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!