रोहिन नदी में बना मिट्टी का बांध कटा, दर्जनों गाँव के लोंगों ने खूब मारी मछलियां

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
सूखी रोहिन नदी में आया पानी, पशु पक्षियों को मिलेगी राहत.
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर मिश्रवलिया रोहिन नदी में बना मिट्टी का बांध बुद्धवार की रात एक बजे काट दिया है। नदी में पानी कम होते ही रात से लेकर गुरुवार दोपहर बाद तक दर्जनों गाँव के लोगों ने खूब जमकर मछलियां मारी। बांध कटने से नदी में पानी कुछ आ गया है। पानी आ जाने से पशु पक्षियों के लिए काफी राहत मिलेगी।
वर्ष 2005 में बाढ की चपेट में आकर नौतनवां ब्लाक के रतनपुर रोहिन नदी में बना बैराज टूट गया था। बैराज टूटने के बाद से सिंचाई विभाग हर साल नदी में मिट्टी का बांध बनाकर रतनपुर से लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक तक किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए रोहिन नहर के माध्यम से पानी मुहैया कराता है। रोहिन नदी में मिट्टी का बांध दिसम्बर माह में बनाया जाता है और 15 जून के पहले बांध को काट दिया जाता है। रोहिन नदी में बैराज निर्माण का कार्य चल रहा है। इस साल मानसून बिलम्ब के कारण मिट्टी का बांध 21 जून की रात करीब एक बजे काटा गया है। मिट्टी का बांध कटते ही दर्जनों गाँव के लोग जमकर मछली का शिकार किए।
इस सम्बन्ध में जेई उमेन्द्र सिंह व मुकेश कुमार का कहना है कि वर्षात के मौसम को देखते हुए मिट्टी का बांध काट दिया गया है। बैराज निर्माण के कार्य को रोक दिया गया है। वर्षात बाद बैराज निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.