मुख्यमंत्री जी, जिले के बेलगाम विद्युत विभाग के अफसरों पर कब चलेगा आपका हंटर, लोगों के स्वर मुखर

अंबेडकरनगर |जिले के विद्युत वितरण खंड अकबरपुर के अफसरों ,कर्मचारियों की मनमानी व भ्रष्टाचार को लेकर उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में त्रस्त है |निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति मुश्किल हो गया है |शिकायत को भी गंभीरता से न लेकर अनदेखी आम बात है |इसे लेकर अब उपभोक्ता यह कहने के लिए मजबूर हो गई है कि देखिए मुख्यमंत्री जी का हंटर इन पर कब चलता है |
ज्ञात हो कि यूपी में 2017 के पहले जिस भी दल की सरकारें रही, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए काफी मुफीद रहा | उस दौरान विद्युत विभाग को लिया जाए तो आपूर्ति के लिए जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी |अधिकारी, कर्मचारी मस्त रहा करते थे इनके लूट , खसोट और मनमानी का खामियाजा सपा एवम् बसपा को भुगतना पड़ा |
आक्रोशित आवाम ने इन्हें मुंह तोड़ जवाब देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया और भाजपा को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का अवसर दिया |2017 के चुनावी वादे के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसी बेलगाम विद्युत विभाग पर ऐसा शिकंजा कसा कि लोगों को विद्युत कब आएगी और जाएगी जैसी समस्या से निजात दिला दिया लेकिन इधर फिर वही समस्या उत्पन्न हो गई है |
विद्युत कब आए और गायब हो इसका भरोसा नहीं है, उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है, उन्हें कहीं राहत नहीं मिल रही है |इसकी हकीकत देखना है तो चले आइए विद्युत वितरण खंड अकबरपुर क्षेत्र चाहे शहर व ग्रामीण सभी उपभोक्ता परेशान हैं |शिकायत करनी को चाहने पर अधिकांश अधिकारियों के मोबाइल स्विच ऑफ बोल रहे हैं.
वहीं अधिकारियों और उनके कर्मचारियों की उपभोक्ताओं से तरह-तरह की कमियों को बता कर अवैध वसूली के मामले आया कर रहे हैं |उल्लेखनीय है कि उस दौरान व्यवस्था दुरुस्त करने में मुख्यमंत्री जी को कठोर कदम उठाने पड़े थे | जिलों में तमाम अधिकारी, कर्मचारी दंडित हुए थे |इस समय अकबरपुर की बदहाल व्यवस्था को लेकरअब आम उपभोक्ता की जुबान पर है कि देखिए यहां के बेलगाम अफसरों और कर्मचारियों पर कब मुख्यमंत्री जी हंटर चलाते हैं |