Maharajganj
संचारी रोग दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के साथ किया बैठक

-
संचारी रोग दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के साथ किया बैठक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
17 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा।आगामी तैयारी को लेकर बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के साथ बुधवार को नौतनवां ब्लाक परिसर में एक बैठक किया। बीडीओ डॉक्टर सुशांत सिंह और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रतनपुर डॉक्टर अखिलेश यादव सहित अन्य विभागों के साथ जुलाई माह से शुरू होने वाले संचारी रोग दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई।
इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी विभाग के लोगों से बीडीओ ने कहा कि समय पर विभागीय फ्रंट लाइन वर्कर की बैठक कर कार्य योजना तैयार कर लें।
बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकृष्ण प्रसाद ,वीएमसी शफीउर्रहमान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.